scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 100 करोड़ की ड्रग्स-कैश बरामद

VIDEO: नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 100 करोड़ की ड्रग्स-कैश बरामद

जम्मू-कश्मीर में आज ड्रग्स तस्करी के खिलाफ श्रीनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 100 करोड़ से ज्यादा के नॉर्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की टीम ने हंदवाड़ा में एक घर से भारी मात्रा में ड्रग्स और कैश बरामद किए हैं. इस बरामदगी के आधार पर कई जगह और छापेमारी की गई है. जिससे 100 करोड़ की कीमत के ड्रग्स और कैश बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि पैसे आतंकी गतिविधि में इस्तेमाल होने थे. देखें वीडियो.

Jammu and Kashmir police have busted a major narco terror module in Handwara. Police seize drugs and money from a residential home in Handawara. SSP of Handwar GV Sundeep Chakravarthy said three Lashkar operatives have been arrested and 21 kg heroin worth around Rs 100 crore recovered. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement