scorecardresearch
 
Advertisement

फौज की गोली ने तल्हा रशीद को मार गिराया

फौज की गोली ने तल्हा रशीद को मार गिराया

जो आतंकवादी भारत की संसद से लेकर पठानकोट एयरबेस तक दहशतगर्दी की अनगिनत वारदातों को अंजाम देकर हमें खून के आंसू रुलाता रहा, हिंदुस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने उसी आतंकवादी के भांजे को कश्मीर में ऐसी मौत दी कि सरहद पार बैठे उसके मामा की भी रूह कांप उठी. मौलाना मसूद अज़हर का भांजा तल्हा रशीद अपने गुर्गों के साथ घाटी में आतंकवाद फैलाने के इरादे से घुस आया था, लेकिन उसे शायद ये गुमान नहीं था कि यहां भारत के जांबाज़ उसकी मौत का परवाना लिए बैठे हैं. घाटी में हुए एक एनकाउंटर में रशीद के साथ-साथ उसके दो साथी भी साफ़ कर दिए गए. 

Advertisement
Advertisement