scorecardresearch
 
Advertisement

पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, 1 मेजर समेत 4 जवान शहीद

पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, 1 मेजर समेत 4 जवान शहीद

पुलवामा में सुरक्षाबलों से आतंकियों की मुठभेड़ में आतंकियों की घेराबंदी की गई है. पिंगलीना इलाके में रात 12 बजे से जारी इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. इसमें भारतीय सेना के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए हैं. इलाके में अभी भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. इस शहादत के बाद जम्मू कश्मीर में पिछले पांच दिनों में शहीद भारतीय जवानों का आंकड़ा 45 पहुंच गया है.

Four army men including an officer were martyr and a soldier was injured in a gunfight at Pinglena area of south Kashmir Pulwama district on Monday. Reports said that a joint team of army 55 RR, CRPF and SOG launched a cordon wee hours today. A police official said that the cordon was laid in the area following credible inputs about the presence of some militants.

Advertisement
Advertisement