scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: सुरक्षाबलों की फायरिंग से डरे आतंकी, विस्फोटक लदी कार छोड़ भागे!

VIDEO: सुरक्षाबलों की फायरिंग से डरे आतंकी, विस्फोटक लदी कार छोड़ भागे!

पुलवामा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है. बम से लैस कार को सुरक्षाबलों ने धमाका करके उड़ा दिया. हालांकि कार ड्राइवर आतंकी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस साजिश के पीछे मुख्य रूप से जैश-ए-मोहम्मद का हाथ था जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन भी उसे मदद कर रहा था. सुरक्षाबलों ने कैसे आतंकियों के मंसूबे पर पानी फेरा, इसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया. आईजी विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमें पिछले एक हफ्ते से इनपुट मिल रहे थे कि जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मिलकर आत्मघाती हमले की फिराक में हैं. इसमें ये कार बम का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद ही सारी एजेंसियां चौकन्ना थीं. देखिए ये वीडियो.

The security forces averted a major incident of a vehicle-borne improvised explosive device (IED) blast due to timely inputs and actions of Pulwama Police, the CRPF and the Army this morning. Addressing a press confrence, Inspector General of Police of Kashmir Vijay Kumar said that Jaish-e-Mohammed has the main role behind this and Hizbul Mujahideen assisted them. Further, IG said that the car may be carrying 40-45 kg of explosives, intended for targeting vehicles of security forces. Watch video.

Advertisement
Advertisement