scorecardresearch
 
Advertisement

खुफिया सूचना के बाद भी कैसे हुआ आतंकी हमला?

खुफिया सूचना के बाद भी कैसे हुआ आतंकी हमला?

देश के मन में, देश के जहन में, देश के दिल में जो सवाल है वही सवाल आजतक भी पूछ रहा है कि आखिर कब तक हमारे जवानो की शहादत होती रहेगी? पुलवामा हमले में अब तक 30 जवान शहीद दो चुके हैं और 40 से ज्यादा जख्मी हो चुके हैं. पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मुहम्मद ने ली है. जिस आतंकी ने कार से आत्मघाती हमला किया उसकी पहचान आदिल डार के रूप में हुई है. आदिल को अफगानिस्तान के जैश आतंकी गाजी रशीग ने ट्रेनिंग दी थी. हमले के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा जवानो का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. देखें वीडियो.

On Thursday noon, more than 30 soldiers lost their lives in a terror attack in Pulwama district of Jammu and Kashmir. Jaish-e-Mohmmad has claimed the responsibility of the attack carried out by suicide bomber Adil Ahmad Dar. PM Modi tweeted that the sacrifice of the jawans will not go into vain.

Advertisement
Advertisement