घाटी में आतंकी बुरी तरह बौखलाए हुए हैं. दहशतगर्दी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. कहीं बेकसूर इंसानों की जान ले रहे हैं तो कहीं स्कूलों को निशाना बना रहे हैं. धू-धू कर जलती ये बिल्डिंग पुलवामा के सरकारी हाई स्कूल की है. जिसे आतंकियों ने निशाना बनाया और रात के अंधेरे में स्कूल में आग लगा दी. देखिए ये रिपोर्ट.
The terrorists in the valley are trying to killing innocent people and children. This building on fire is a government school in Pulwama which was attacked by terrorists. The school was put on fire at night by terrorists. Watch video.