जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शानिवार को सीमा पार से एक बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तानी फौज ने सीमा पार से अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में भारतीय सेना का लांस नायक शहीद हुआ है. वहीं कुलगाम में सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है. इसमें एक जवान घायल हुआ है. हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए.त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकियों को मार गिराया है. सीआरपीएफ, आरआर और पुलिस के साझा ऑपरेशन में आतंकियों को मार गिराया गया. मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी आतंकी हसन भाई और 2 स्थानीय आतंकी शामिल थे.