जम्मू और कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राजौरी के कालाकोट इलाके में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को दिन में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. कालाकोट के जंगलों में 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की खबर है. मारे गए आतंकी की फिलहाल पहचान होनी बाकी है. सुरक्षा बल घाटी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी बौखलाहट में वे सुरक्षा बलों पर हमला कर रहे हैं.