LOC से पाकिस्तान की कायरना हरकत का वीडियो सामने आया है. पाकिस्तान जब LOC से सटे गांव के स्कूलों को निशाना बनाने लगा तो बच्चे गोलियों के बीच घिर गए. बच्चों को बचाने के लिए सेना के जवान सुरक्षा कवच बनकर खड़े हो गए. सेना की 49 राष्ट्रीय रायफल के जवानों ने जान पर खेलकर बच्चों को बचाया. उन्हें अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी में घर तक पहुंचाया. 6 स्कूलों के बच्चों को रेस्क्यू किया. ये तस्वीरें कल सुबह 9 बजे पूंछ के बोलाकोट और मेंढर सेक्टर की है. पाकिस्तान ने 9 बजे से 1 बजे तक लगातार फायरिंग की. देखिए ये वीडियो.
In the Balakote sector of Poonch district in Jammu and Kashmir, 6 children were trapped on Saturday morning after Pakistani troops resorted to intense mortar shelling and small arms fire from the Line of Control (LOC) without any provocation. A video from this incident shows the bravery of soldiers of Indian Army, who turned out in to a armour for the kids trapped in firing, these soldiers saved all the children and dropped them at their home in a bullet proof army vehicle. Watch video.