जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन के प्रस्ताव पर आज लोकसभा में चर्चा हुई. साथ ही सदन में जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल पर भी चर्चा की गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण विधेयक सदन में पेश कर दिया है. उन्होंने सदन में लोकसभा में जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने के लिए बढ़ाने से जुड़ा प्रस्ताव सदन में रखा. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने J-K आरक्षण बिल, आतंकवाद, कश्मीर में चुनाव, घाटी में शांति बहाल जैसे अहम मुद्दों पर बात रखी. इतना ही नहीं शाह ने कांग्रेस की नीतियों पर भी जमकर हमला बोला. जम्मू कश्मीर आक्षण संशोधन बिल को लोकसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. इस पर लाए गए विपक्ष के किसी संशोधन को सदन में मंजूरी नहीं मिली. सदन में अमित शाह ने क्या कुछ कहा, देखिए इस वीडियो में.
Lok Sabha on Friday passed the Jammu and Kashmir Reservation Amendment Bill, 2019. The bill aimed to provide reservations in educational institutions and government jobs within 10km of the International Border in the Jammu area, same as the Line of Control (LoC) in Kashmir. In the favour of this bill Union Home Minister Amit Shah said that students had to stay in bunkers for several days during shelling and firing. This is why the government wanted a reservation for those living along the International Border.