गृहमंत्री अमित शाह ने आज संसद में कहा कि कश्मीर में धारा 370 स्थाई तौर पर नहीं लगाया गया है. इस पर अनंतनाग से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद हसनैन मसूदी ने अपनी बात रखते हुए कहा जब कश्मीर में धारा 370 लगाई गई थी उस समय जम्मू कश्मीर के मुस्तकबिल का फैसला होना बाकी था, ये पता नहीं था कि यह फैसला किस दिशा में जाएगा. उन्होंने ये भी कहा सुप्रीम कोर्ट को फैसले के बाद अब ये कहना मायने नहीं रखता. देखिए आजतक संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी की रिपोर्ट.