जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई है. सोपोर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को घेर लिया है. दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है. खबर है कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. अभी एनकाउंटर जारी है. सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद बारामूला जिले के सोपोर के अरामपोरा इलाके में मंगलवार शाम को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. अधिक जानकारी के लिए देखें आजतक संवाददाताअशरफ वानी की ये रिपोर्ट.