जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में सुरक्षाबल दशक के सबसे बड़े एनकाउंटर में आतंकियों के छक्के छुड़ा रही है. ये तैयारी है घाटी को आतंकी मुक्त करने की. हिंदुस्तान के बहादुर जवान घाटी को दहशत गर्दी से मुक्त करने की ठान चुके हैं. चुन- चुन कर आतंकी मारे जा रहे हैं. घाटी में संडे आतंकियों के लिए काल बनकर आया.