जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. दक्षिण कश्मीर के शोपियां के बोना बाजार इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बल ने पूरे इलाके को घेर लिया. आतंकी एक घर में छिपे हुए थे, जिन्होंने सुरक्षा बल को आता देख उस पर फायरिंग कर दी जिसका सुरक्षा बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
Exchange of fire begins between terrorists and security forces at Bona Bazaar area of Shopian, Jammu Kashmir. 2 terrorist killed in this encounter. Security forces launched a cordon and search operation following information on the presence of terrorists in the area. Watch video.