जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन. 3 आतंकियों को किया ढेर. वहीं हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया है. 4 से 6 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था. अभी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. वहीं, हंदवाड़ा में भी सेना ने दो आतंकियों को घेर रखा है. मुठभेड़ जारी है. गुरुवार सुबह आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की. सेना ने भी आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया.
Three terrorists have been killed in an encounter with security forces in Keller area of Shopian district. CRPF, Army and Jammu and Kashmir police had launched a joint operation in the area. On Wednesday, terrorists shot dead a civilian in Kachdoora village of Shopian district. He was identified as Tanveer Ahmed (24) from Bemnipora, Shopian. Police have registered case has been registered and an investigation has been started. Security forces have cordoned the area to nab the attacker.