एक तरफ सेना ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया. दूसरी तरफ जवान कश्मीर में पाकिस्तान प्रयोजित आतंकवाद पर ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. दो एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 8 आतंकियों को ढेर किया है. पंपोर में हुए एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर कर दिए गए हैं. आतंकी एक मस्जिद में छिपे थे. वही शोपियां में भी आतंकियों से कल से जारी मुठभेड़ में 5 आतंकी को ढेर कर दिया गया है. एक दिन में 8 आतंकियों के खात्मे के साथ ही इस साल 100 आतंकी कश्मीर में ढेर हो चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलिस के आईजी विजय कुमार ने ये जानकारी देते हुए अपने जवानों के एक्शन की सराहना की. देखें वीडियो.