पीरपंजाल में जमकर हुई बर्फबारी, मुगल रोड पर फंसे 40 सैलानी किए गए रेस्क्यू. हिमाचल के लाहौल स्पीति में भी जोरदार बर्फबारी. बर्फ की मोटी परत में फंसे वाहन. हिमाचल के मनाली में सोलांग घाटी बर्फ से पटी, सैलानियों की मौज. उत्तराखंड के बदरीनाथ में बर्फबारी से बिछी 6 इंच मोटी बर्फ की परत. बदरीनाथ के कपाट भी आज से बंद, अब करीब 6 माह बाद श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन. केदारनाथ में बर्फबारी से बढ़ी ठंड .. रोजमर्रा से जूझते मजदूरों की बढ़ी मुसीबत.