जम्मू-कश्मीर के सोपोर के वारपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है. अस दौरान सेना एक आतंकी को मार गिराने में कामयाब रही. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध स्थान को घेरने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग हुई. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है. देखिए वीडियो.
Security forces had an encounter with terrorists in Malmapanpora area of Sopore, Jammu Kashmir. One terrorist has been killed in the encounter and one Army personnel was also injured during the exchange of fire in Sopore. Watch video.