जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बसीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए इस आतंकी पर दिल्ली पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. मुखबिर की सूचना पर स्पेशल सेल ने मंगलवार को बसीर अहमद को गिरफ्तार किया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.
Delhi Police have arrested a Jaish-e-Mohammed terrorist from Srinagar. Deputy Commissioner of Police, Sanjeev Yadav said the terrorist has been identified as Basir Ahamad, carrying a reward of Rs 2 lakh. In 2007, Basir Ahamad had been arrested in an encounter with Delhi Police.