कश्मीर जो इस वक्त पत्थरबाजी से दहल और दहक रहा है. काफी दिनों के बाद आज स्कूल खुले तो लडकियां सड़कों पर नारेबाजी के साथ उतर आईं जबकि लडकों ने स्कूल के अंदर से ही मोर्चा संभालकर फौज पर पथराव किया. हालांकि मुख्यमंत्री महबूबा ने आज दिल्ली में मोदी और राजनाथ से मुलाकात की और पत्थरबाजों को लेकर नरम नीति के संकेत भी दिए लेकिन पथराव और प्रदर्शन की. ये दो तस्वीरें सरकार से सवाल भी करती हैं.