scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक CRPF जवान शहीद

VIDEO: कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक CRPF जवान शहीद

कश्मीर के बिजबेहरा में जवानों पर आतंकी हमले की खबर है. यहां से कई राउंड फायरिंग की खबर है. बताया जा रहा कि हमले में एक जवान घायल हो गया है. आतंकियों ने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर पेट्रोलिंग के दौरान हमला कर दिया. इस हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया. इतना ही नहीं अस हमले में एक 5 साल के बच्चे की भी जान चली गई और तीन सीआरपीएफ के जवान घायल हैं. हालांकि हमलावर आतंकी फरार हैं, जिसके बाद पूरे इलके की घेराबंदी कर सेना आतंकियों खोज रही है. देखिए वीडियो.

One Central Reserve Police Force (CRPF) personnel and a child were killed in a terrorist attack on security forces in Bijbehara area of south Kashmir in Jammu and Kashmir (J&K). The militants attacked a CRPF party which was deployed for highway security in Anantnag district, CRPF said in a statement. Watch video.

Advertisement
Advertisement