जम्मू- कश्मीर के कुलगाम में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया. फायरिंग में 3 जवान घायल हो गए हैं. हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. हमला कर भाग रहे आतंकियों को सेना के जवानों ने पीछा कर मुठभेड़ में उलझा लिया है. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग लगातार जारी है.