जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरु हो गया है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ दलीपोरा इलाके में चल रहा है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया. इसके अलावा दो जवान और दो आम नागरिक घायल हैं. पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि सेना और एसओजी की संयुक्त टीम को कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद गुरुवार तड़के दलीपोरा इलाके में घेराबंदी की गई. जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
A soldier was killed and two terrorists were shot dead during an encounter in Pulwama, this morning, the police said. Troops of the Central Reserve Police Force (CRPF), Rashtriya Rifles and Special Operations Group were conducting a search-and-cordon operation when the terrorists fired at them, leading to the encounter.