जम्मू-कश्मीर में हालात बिगड़ रहे हैं. आतंकियों के सफाए का ऑपरेशन ऑल आउट की कामयाबी से जब आतंकियों के पांव उखड़ते दिखने लगे तो दहशतगर्दों ने बुजदिली का रास्ता पकड़ा है. आतंकियों ने शोपियां से तीन पुलिसकर्मियों अगवा कर उनकी हत्या कर दी. आतंकियों ने हत्या के बाद पुलिसकर्मियों के शव पास के जंगल में फेंक दिए.
Wreath laying ceremony of police personnel Nisar Ahmad, Firdous Kuchay Kulwant Singh who were kidnapped by terrorists in south Kashmirs Shopian and were later found dead today.