कश्मीर में एक आतंकी बुरहान वानी था तो उसी कश्मीर में नबील अहमद वानी भी है. नबील वानी ने बीएसएफ की परीक्षा में टॉप किया है. गरीबी और परेशानियों के दिनों में भी नबील अहमद वानी ने हौसला नहीं छोड़ा. मिलिए कश्मीर के वानी से जिसने BSF की परीक्षा में टॉप किया.