जम्मू के डोडा इलाके में भारी बारिश की वजह से सड़क 200 फुट धंस गई है. नतीजा, डोडा और रामबन दो जिलों का संपर्क बाकी राज्य से कट गया है. प्रशासन का कहना है कि सडक को बहाल करने में एक हफ्ता से ज्यादा लगेगा.