जम्मू का आरएस पुरा सेक्टर बॉर्डर का इलाका है. यहां से पाकिस्तान वॉच टावर कुछ ही दूरी पर हैं. इस इलाके में आए दिन सीमा पार पाकिस्तान की ओर से फायरिंग होती रहती है. गुज्जर बकरवाल समुदाय के लोग यहां रहते हैं, जिनका पेशा दूध बेचना, बकरियां चराना और धुमक्कड़ी है. इस समुदाय के कुछ लोगों से आजतक संवाददाता पूजा शाली ने यह जानने की कोशिश की कि अनुच्छेद 370 के हटाने के जाने के बाद उनकी मोदी सरकार से क्या उम्मीद हैं? वीडियो देखें.