जम्मू में जारी तनाव और सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ था. धारा 370 हटाए जाने के बाद अब हालात काफी हद तक सामान्य हो चुके हैं. जम्मू के ज्यादातर जिलों के कुछ स्कूल-कॉलेज एक हफ्ते पहले खुल चुके थे, वहीं संभाग के सीमावर्ती इलाकों राजौरी और पुंछ के स्कूल-कॉलेज मंगलवार को खुले हैं. देखिए हालात का जायजा लेने गवर्नमेंट विमेंस कॉलेज, गांधी नगर पहुंचे आजतक संवाददाता सुनील भट्ट की ये रिपोर्ट.