scorecardresearch
 
Advertisement

J-K: नगरोटा में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 3 आतंकी ढेर

J-K: नगरोटा में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 3 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. कुछ और आतंकियों के छिपे होने की खबर है. हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस ने हाईवे पर एक ट्रक को रोका. इसके बाद ट्रक में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई  शुरू की. ये आतंकी सेना की वर्दी में आए थे. देखें वीडियो.

Militants opened fire at a police team at a toll plaza in Nagrota on the outskirts of Jammu, injuring a policeman, officials said on Friday. According to Inspector General (IG) of Police, Jammu, Mukesh Singh, three militants have been killed in the encounter. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement