बाढ़ के पानी से उन इलाकों में भी हालात बेहद खऱाब हैं. जहां लोगों को अपने रोजमर्रा के कामकाज के लिए में नदी पार जाना पड़ता है. जम्मू के कठुआ में स्कूल जाने वाले तीन छात्र कुछ इसी तरह फंस गए नदी के पानी में.