जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन रविवार की सुबह फिर शुरू हुआ. इस हमले में 5 जवान शहीद हुए हैं और 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.इस हमले में तीन और जवानों के शहीद होने की खबर है. शनिवार को सेना के दो जवान शहीद हुए थे, अब ये आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के हमले में अब तक कुल 11 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.