गोरक्षकों की बर्बरता का नया वीडियो सामने आया है. मामला 21 अप्रैल का है. जम्मू में गोरक्षकों ने एक परिवार के लोगों की लोहे की रॉड से पिटाई की थी. हैरत की बात है कि खुद को गोरक्षक बताने वालों ने 9 साल की बच्ची को भी नहीं छोड़ा था. वीडियो में महिलाएं रहम की भीख मांग रही है. लेकिन गोरक्षकों का दिल नहीं पसीजा.गोरक्षकों ने परिवार के बुजुर्ग की पिटाई और फिर तंबू को आग के हवाले कर दिया. हैरानी तो ये है कि सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ. दरअसल पीड़ित परिवार रियासी से कश्मीर जा रहे थे. तभी गो तस्कर समझकर गोरक्षकों ने पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.