कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी ने अपने आसपास सोने की दुनिया बनाई थी. आजतक की दायर की एक आरटीआई से उसकी संपत्ति का जो ब्यौरा मिला है वो होश उड़ाने वाले हैं. घर के देवी देवता से लेकर बाथरूम के नल तक सोने के बने थे. कुछ लोगों ने तो ये भी दावा किया कि वो खुद को राजा का अवतार मानते थे.