देश इस वक्त कोरोना से जूझ रहा है. आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे जंग के लिए हिंदुस्तान तैयार है. दिल्ली ने भी कमर कस ली है और केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि पूरी दिल्ली को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया जाए. वहीं उत्तर प्रदेश के 15 जिले लॉकडाउन कर दिए गए हैं, लॉकडाउन का मतलब ये समझिए कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर इन 15 शहर में सारी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि यूपी में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. देखिए ये खास रिपोर्ट.