scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना कमांडोज को हिंदुस्तान ने किया सलाम, अभूतपूर्व दिखा नजारा

कोरोना कमांडोज को हिंदुस्तान ने किया सलाम, अभूतपूर्व दिखा नजारा

कहीं तालियां बजीं, कहीं थालियां बजी तो कहीं हुआ शंखनाद. सुबह से जिन इलाकों में सन्नाटा छाया हुआ था, वो शाम 5 बजते ही गूंजने लगे. क्या आम तो क्या खास, सब कोरोना के कर्मवीरों का हौसला बढ़ाने के अभियान में शिरकत कर रहे थे. कोई बालकनी में तो कोई छत पर. किसी के हाथ में थाली थी तो कोई तालियों से कोरोना के उन कर्मवीरों को सलाम कर रहा था जो अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपना फर्ज निभा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के कोने-कोने में शाम 5 बजे लाखों लोग अपने अपने घरों की बालकनी, आंगन या फिर छत पर खड़े हो गए और फिर जो नजारा दिखा, वो अभूतपूर्व था.

India observes unprecedented shutdown Janta Curfew, called by Prime Minister Narendra Modi, today in a bid to slow the spread of novel coronavirus cases in the country. Over 380 people have been tested positive for Covid-19 in India so far. People all around the country expressed their gratitude for Corona commandos who are still on duty. Watch video.

Advertisement
Advertisement