प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है. इसके साथ ही देश के कोने-कोने से लोगों ने ताली-थाली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार भी व्यक्त किया. लोगों ने घरों में रहकर ताली और थाली बजाकर उन लोगों का आभार भी जताया, जो कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मोर्चा थामे हुए हैं. शाम पांच बजे से ही देश के कोने-कोने में लोगों ने अपने घरों में पीएम की अपील के बाद ताली, थाली और घंटी से आभार जताया. इस दौरान पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी कोरोना कमांडोज का थाली बजाकर अभिवादन किया. देखिए वीडियो.
After Prime Minister Narendra Modi appealed to the nation, people are fully supporting the Janata curfew. People from all corners of the country expressed their gratitude to the people engaged in the service of the country amid Corona alert by clapping and ringing thali. Meanwhile the mother of PM Modi, Heeraben also expressed her gratitude for corona commandos. Watch video.