अरविंद केजरीवाल ने जनलोकपाल बिल को लेकर कुछ अड़चनें बताई हैं. केजरीवाल ने कहा कि इस बिल को लाने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी है. स्वराज और लोकपाल वाला मुद्दा पर मामला थोड़ा पेंचीदा है. संविधान के मुताबिक दिल्ली सरकार विधेयक तो पास कर सकती है पर मुझे अब पता चला है कि केंद्र सरकार एक ऑर्डर जारी कर सकती है जिसके मुताबिक किसी भी बिल को केंद्र की मंजूरी की जरूरत पड़ेगी.