अन्ना के आंदोलन पर जब से कपिल सिब्बल पर्दे के पीछे गए हैं. कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने अन्ना के आंदोलन पर शक जताया, टीम अन्ना की मंशा पर शक जताया और लोकपाल के असर पर शक जताया. दिग्विजय सिंह से बात की संवाददाता राहुल कंवल ने.