श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार देश और दुनिया में उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना का साया जन्माष्टमी पर भी पड़ा है, लेकिन नियम कायदे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कृष्ण का जन्मोत्सव इस साल बिलकुल एक अलग अंदाज में मनाया जा रहा है. ज्यादातर मंदिरों में इस साल भक्तों के जाने की इजाजत नहीं है लेकिन सभी के लिए ऑनलाइन दर्शन का दरवाजा खुला है. भक्त भी मानते हैं कि जब परिस्थितियां विकट हों तो दर्शन और पूजन का तरीका भी बदलना जरुरी है.