संसद से सड़क तक ये सवाल गूंज रहा है किे देश में कब महिलाएं सुरक्षित होंगी? राज्यसभा में इस पर बहस हो रही है तो अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन हो रहा है. हैदराबाद से दिल्ली तक लोगों का गुस्सा फूट रहा है. राज्यसभा में सांसद दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. जया बच्चन इस कदर गुस्से में थीं कि उन्होंने आरोपियों को सरेआंम सजा देने की मांग कर डाली.
Meanwhile mounting the public anger, Rajya Sabha also shown fury over the rape and murder of the woman veterinarian in Telangana. Rajya Sabha MP Jaya Bachchan demanded, people like the four lorry workers accused of raping and killing a young woman veterinarian in Telangana should be lynched in public.