दिल्ली में चल रहे विल्स फैशन वीक में रैंप पर नजर आए कपिल देव और जया प्रदा. आशिमा-लीना के कलेक्शन में एक से बढ़कर एक सेलेब्रेटी पहुंचे. एक तरफ जहां क्रिकेटर कपिल देव और नैशनल चेस प्लेयर तान्या सचदेव ने रैंप वॉक की वहीं सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा भी रैंप पर कैटवॉक करती नजर आईं.