scorecardresearch
 
Advertisement

हम हिंसा नहीं भड़कने नहीं दे सकते थे: जयललिता

हम हिंसा नहीं भड़कने नहीं दे सकते थे: जयललिता

विश्वरूपम पर चल रहे विवाद को लेकर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा है कि हम हिंसा भड़कने नहीं दे सकते थे. उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा, 'हमें हिंसा भड़कने की खुफिया जानकारी मिली थी. 524 थियेटरों को सुरक्षा कैसे दी जाए. इसके लिए हमें 56000 जवानों की जरूरत होगी. शांति ना बिगड़े ये हमारी जिम्मेदारी है. सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है.' उन्होंने करुणानिधि के खिलाफ केस करने की बात कभी कही.

Advertisement
Advertisement