तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा उनके ऊपर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. जयललिता को तुरंत ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा. जयललिता को अरेस्ट करके बेंगलुरु सेंट्रल जेल में ले जाया जाएगा.
jayalalitha convicted in a disproportionate assets case by a bangalore court