आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता को कर्नाटक हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने विशेष अदालत के उस फैसले को खारिज कर दिया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री को 4 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. इस फैसले के बाद एक बार फिर जयललिता एआईएडीएमके की कमान संभालेंगी.
jayalalitha get relief for karnataka high court in disproportionate assets case