बिहार में जेडीयू ने स्टिंग ऑपरेशन करके मांझी खेमे पर उनका समर्थन करने के लिए लालच दिए जाने का आरोप लगाया है. जेडीयू ने आरजेडी सांसद पप्पू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि मांझी के समर्थन के बदले पैसे व पद का लालच दिया जा रहा है.
JDU blame Horse Trading in a Sting Operation against Manjhi