और आखिरकार वो मुहर भी लग ही गई, जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से कयासों का बाजार गरम था. जेडीयू ने आखिरकार बीजेपी के साथ 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया. मोदी के नाम पर हुए इस अलगाव पर बीजेपी की तरफ से दो बड़े जवाब आए हैं. एक तो ये कि चाहे एक रिश्ता टूटे या दस, मोदी के नाम पर समझौता नहीं होगा और दूसरी बात ये कि 18 जून को बिहार में बीजेपी ने विश्वासघात दिवस का एलान किया है.