बिहार में सुशासन की पोल खोलने वाली ऑडियो क्लिप सामने आई है. क्लिप में विधान पार्षद बिनोद सिंह नशे में धुत्त होकर फोन पर बिजली विभाग के जेई को ना केवल धमका रहे हैं बल्कि जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जेडीयू पार्षद की जुबान से बात कम और गालियां ज्यादा निकल रही थी.