scorecardresearch
 
Advertisement

पटना की रैली में नीतीश का PM मोदी को रिटर्न गिफ्ट!

पटना की रैली में नीतीश का PM मोदी को रिटर्न गिफ्ट!

सुबह प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी और दोपहर को नीतीश से प्रधानमंत्री को रिटर्न गिफ्ट भेज दिया. JDU ने पटना के गांधी मैदान में रैली की. नीतीश कुमार ने इस मंच से मुसलमानों के हितों की जिस अंदाज में हिमायत की उससे बीजेपी बेचैन हो सकती है. नीतीश कुमार ने चुनावी जंग की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. गांधी मैदान की ये रैली जेड़ीयू में जोश भरने की कवायद है. जन्मदिन पर नीतीश अपने कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए. पहले तो सरकार की कामयाबी गिनाई और फिर कैडर को वो रास्ते दिखाए जिन पर कदम आगे बढ़ाना है. नीतीश ने इस मंच से ये तय कर दिया कि भले ही सत्ता की साझेदारी बीजेपी से है लेकिन मुसलमानों का समर्थन भी जरूरी है. देखिए वीडियो.

On the occasion of his 69th birthday, Bihar Chief Minister Nitish Kumar on Sunday said the Janata Dal-United will contest the upcoming 2020 state Assembly elections in with the National Democratic Alliance. However Nitish also stated that even though the power is shared with BJP but the support of the Muslims is also necessary. Watch video.

Advertisement
Advertisement