जेडीयू में आपसी तल्खी बढ़ती दिख रही है. शरद यादव पर के सी त्यागी ने हमला बोलते हए कहा है कि वो अपनी मर्यादा में रहें और उन्हें जो भी बोलना है पार्टी फोरम में बोलें. दरअसल शरद यादव जनसंवाद यात्रा पर निकले हैं और उन्होंने बीजेपी से हाथ मिलाने को जनता के साथ धोखा करार दिया है. कयासबाज़ी तेज़ हो गई है कि शरद के बागी तेवरों को देखते हुए उन्हें नीतीश कुमार पार्टी से निकाल सकते हैं.