scorecardresearch
 
Advertisement

'पीएम ने भी कहा है जान भी, जहान भी', NEET-JEE परीक्षाओं पर BJP प्रवक्ता

'पीएम ने भी कहा है जान भी, जहान भी', NEET-JEE परीक्षाओं पर BJP प्रवक्ता

कोरोना काल है तो क्या इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं अभी नहीं होनी चाहिए? ये सवाल अब देश का सवाल बन गया है क्योंकि इसे लेकर छात्रों का एक बड़ा वर्ग सवाल उठा रहा है कि इस माहौल में परीक्षाएं कैसे हो सकती हैं? वैसे सरकार को सुप्रीम कोर्ट की ओऱ से हरी झंडी मिल चुकी है. इस मुद्दे पर आजतक के दंगल कार्यक्रम में बड़ी बहस हुई. मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, पीएम मोदी ने भी कहा है जान भी है, जहान भी है. पीएम मिल रहे हैं, कैबिनेट काम कर रही है, कोर्ट में भी ई-सुनवाई चल रही है. जान का खतरा न हो यह सुनिश्चित करना जरूरी है. ये मेडिकल, इंजीनियरिंग एग्जाम कब तब टाले जा सकते हैं. देखें वीडियो.

The National Testing Agency (NTA) announced on August 21 that it will conduct the Joint Entrance Examination (JEE Main) 2020 and the National Eligibility cum Entrance Test (NEET) 2020 as per schedule in September. With NTA saying JEE and NEET 2020 exams would go ahead as planned, students are continuing to protest across social media, with numerous politicians joining hands with the cause. Meanwhile, what BJP spokesperson Gaurav Bhatia has to say on this issue? To know watch this video.

Advertisement
Advertisement